• नमस्कार  रीडर्स आपका एक बार फिर से बहुत स्वागत है फिर से एक डिजिटल मार्केटिंग के ब्लॉग में | पिछले  डिजिटल मार्केटिंग के ब्लॉग में हमने कई सारे बातो  के बारे में जाना। पिछले ब्लॉग में हमने शुरुआत इंटरनेट से की थी और अंत में हम सब ने डिजिटल के बारे में भी कई सारी बातें जानी और उसके बाद मार्केटिंग के बारे में कई सारे बातें हम सब ने जानी। फिर उसके बाद हम सब ने डिजिटल और मार्केटिंग दोनों शब्दों को मिलाकर डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी हासिल की। और मुझे उम्मीद है कि पिछले ब्लॉग में आप सब ने कई सारी जानकारी हासिल की तो आज का यह जो नया ब्लॉग है इसमें आज मैं आपको बताने वाला हूं मॉड्यूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग जिसका हिंदी अर्थ है डिजिटल मार्केटिंग के अनुखंड | डिजिटल मार्केटिंग के अनुखंड कई प्रकार के हैं।


  • और आज इस ब्लॉग में मैं आपको उन अनुखंड के डेफिनेशन बताऊंगा वह भी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में|वैसे मैं हिंदी भाषा के लिए अलग पोस्ट में लिखूंगा और अंग्रेजी के लिए अलग पोस्ट में लिखूंगाअगर आप दोनों ही भाषाओं में पढ़ना चाहते तो आप काफी आसानी से आप पढ़ सकते होऔर पिछला डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जहां पर मैंने आपको पूरी तरह से बताया समझाया वह अगर आपने नहीं पढ़ा होगा और आप डायरेक्ट यह पोस्ट पढ़ रहे हो तो आप पिछला पोस्ट जरूर पढ़ें उसके लिए यहां पर क्लिक करें|

डिजिटल मार्केटिंग के अनुखंड या हम उसको डिजिटल मार्केटिंग के महत्वपूर्ण घटक बोल सकते हैं  |

 

 डिजिटल मार्केटिंग के महत्वपूर्ण घटक  (Modules Of Digital Marketing)


  •  सर्च इंजन मार्केटिंग (search engine marketing)
  •  सोशल मीडिया मार्केटिंग (social media marketing)
  •  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimization)
  •  कंटेंट मार्केटिंग (content marketing)
  •  ईमेल मार्केटिंग (email marketing)


 सर्च इंजन मार्केटिंग (Search Engine Marketing):-  सर्च इंजन मार्केटिंग एक प्रोसेस है वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का वह भी सर्च इंजन  पर एडवर्टाइजमेंट चलाकर मतलब प्रचार प्रसार कर के |


 सर्च इंजन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म

  •  गूगल एडवर्ड (Google Adword)
  •  बिग एड्स (Bing Ads)
  •  याहू सर्च एड्स (Yahoo Search Ads)

 सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing):- सोशल मीडिया मार्केटिंग सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से वेबाइट ट्रैफिक या ध्यान आकर्षित करने की प्रक्रिया को संदर्भित करता है

पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्क

  •  फेसबुक (Facebook)
  •  इंस्टाग्राम (Instagram)
  •  टि्वटर (Twitter)
  •  लिंकेडीन (Linkedin)
  •  यूट्यूब (YouTube)

 

 सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization):- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक प्रोसेस है वेबसाइट पर फ्री ऑर्गेनिक और नेचुरल ट्रैफिक  लाने का वह भी  गूगल के सर्च रिजल्ट में

 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के प्रकार

  •  ऑन पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (On Page SEO)
  •  ऑफ पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Off Page SEO)

 

 कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing):-  कंटेंट मार्केटिंग एक ऐसा स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग है जिसके चलते हम वेबसाइट के ट्रैफिक को  लाभदायक एक्शन में बदल सकते हैं |

 

ईमेल मार्केटिंग (E-Mail Marketing):-  ईमेल मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग है जिसकी सहायता से हम  एक एक ग्राहक तक अपने प्रोडक्ट को या सर्विस  लोगों को बड़ी आसानी से बता सकते हैं 

 

उम्मीद है  आपको यह छोटे-छोटे डेफिनेशन काफी अच्छे लगे होंगे तो मिलते हैं अगले ब्लॉग में अगले ब्लॉग में मैं सारे महत्वपूर्ण घटक को एक-एक करके पूरे विस्तार में बताऊंगाअगर आपने पिछला डिजिटल मार्केटिंग वाला भाग नहीं पढ़ा है तो आप यहां पर क्लिक करके उसको पढ़ सकते हैं |

Post a Comment

Thank you for your comment.

Previous Post Next Post