अगर आप भिवंडी के बारे में जानने आये हो तो ठीक है।
मगर आप भिवंडी के हो तो शायद से मुझसे अच्छा आप जानते होंगे। भिवंडी के बारे में।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
                 【चलिये शुरू करते है । 】
             वैसे  देखा जाए तो भिवंडी में मेरा पूरा बचपन  निकला है।  मैं यहाँ करीब सन 2001 से आया हु। मतलब जब मै 2 साल का था तब । धीरे धीरे मै बड़ा होता गया। वैसे वैसे समय भी बदलता गया।
          जब मैं साढ़े 4 साल का हुआ तब मैं चल पड़ा स्कूल की तरफ। जब स्कूल जाने लगा तब कुछ कुछ लोगो से मुलाकात होते चले गयी। नए नए दोस्त मित्र बनते गए। जब स्कूल लाइफ में ऐसा लगता है । यार ये स्कूल से अपुन कभी निकल ही नहीं पायेगा। लेकिन ऐसा नहीं था।
            धीरे धीरे 10वी कम्पलीट हो गया। फिर आया कॉलेज लाइफ में। फिर कुछ नए दोस्त मिले। फिर थोड़ा और अच्छी तरह से जाना भिवंडी को।
           अगर मैं सच बताऊ तो अपुन स्कूल लाइफ में जब था न । बस नदी नका तक ही जानते थे। उसके बाहर का नहीं। अपुन उन लोगो में से था।
कॉलेज लाइफ में आया तो । भिवंडी की बाहर निकलने का मौका मिला। जब फर्स्ट ईयर में आया तो । भिवंडी की कई जगह पर घूमने गया मै। बहुत मजा आया।और बहुत कुछ सीखने भी मिला ।
--------------------------------------------------------------------------
    【अब बात कर लेते है । भिवंडी के बारे में। 】
   
            भिवंडी पहले भी जैसा था आज भी वैसा ही है।
भिवंडी जो है । वो पावर लूम के लिए ज्यादा फेमस है।
भिवंडी में आप को हर जगह बस पावर लूम ही दिखाई देंगे।
भिवंडी जो है कपडा उद्योग के मामले में बहुत ही आगे है। देखा जाए सूरत के बाद भिवंडी का ही नंबर आता है।
लेकिन आज कल भिवंडी में पावर लूम की बहुत ही ज्यादा हालात खराब होती जा रही है।
और मजदूरों को उनके काम से अलग होना पड़ रहा है।
पावर लूम की वजह से भिवंडी में कई लोगो का रोजी रोटी भी चलती है।
देखा जाए तो भिवंडी जो है वो मजदूरों के लिए बहुत ही करीब है।
भिवंडी यार भिवंडी है।
यहाँ ने बंदारे पर आप चले जाओ। बरसात के समय  वह के नज़ारे बस देखने ही बनते है।
बस यार लिखना तो बहुत कुछ चाहता हु।लकिन यार तुम सब पढ़ नही पाओगे।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
              【 धन्यवाद यार पढ़ने के लिए । 】

Post a Comment

Thank you for your comment.

Previous Post Next Post