स्वागत है आपका एक और नए ब्लॉग में।  तो आज इस ब्लॉग में हम बात करेंगे ब्लॉगिंग के बारे में। जानेंगे ब्लॉगिंग क्या है?

 

ब्लॉगिंग यह  शब्द आपको सुनने में शायद नया लग रहा होगा। आप शायद इसके बारे में थोड़ा बहुत जानते होंगे। 

 

चलिए मैं आपको बताता हूं ब्लॉगिंग क्या है?

 

ब्लॉगिंग क्या है?

 ब्लॉगिंग का मतलब होता है कि अपने विचार और ज्ञान को इंटरनेट पर  ब्लॉग अथवा आर्टिकल के रूप में लोगों तक लिखित रूप में पहुंचाना यही होता है ब्लॉगिंग का मतलब। 

 

अभी जब मैंने आपको ब्लॉगिंग के बारे में बताया। उसमें मैंने  ब्लॉग का जिक्र किया |   जब मैं ब्लॉगिंग के बारे में बता रहा हूं और मैं आपको ब्लॉग  के बारे में ना बताऊं तो यह गलत बात है |

 

 चलिए थोड़ा हम ब्लॉग  के बारे में भी जान लेते हैं कि ब्लॉग क्या है?



ब्लॉग क्या है?

जैसे कि मैंने आपको ब्लॉगिंग में बताया कि किसी के विचार और ज्ञान हमें लिखित रूप में मिलते हैं इंटरनेट के पेज पर उसे हम  ब्लॉग कहते हैं

 

ब्लॉग  में आप किसी भी एक व्यक्ति और इंसान के विचार और ज्ञान को प्राप्त कर सकते हैं |    ब्लॉग  जो है वह एकदम वेबसाइट जैसा ही दिखाई देता है लेकिन आपको ब्लॉग  में विचार और ज्ञान बताने के लिए ब्लॉग बनाना होता है। 

 

उम्मीद है आप ब्लॉगिंग और ब्लॉग  के बारे में जान गए होंगे लेकिन अब आप सबके दिमाग में यह  सवाल रहा होगा कि यह सब तो ठीक है लोगों को वह विचार और ज्ञान बांट रहे हैं और लोगों को उनके विचार और ज्ञान मिल भी रहे तो जो विचार और ज्ञान बांट रहे हैं उनको उसके बदले में क्या मिलता है

 

तो मैं आप सब को बता देता हूं वह जो विचार और ज्ञान आप को बांट रहे हैं उनके बदले उनको पैसे मिलते हैं और उनका ज्ञान और भी बढ़ता है और उनको लेखक के रूप में सम्मान भी किया जाता हैऔर लोग उन्हीं के विचार और ज्ञान के कारण लोग उन्हें  जानने भी लगते हैं।

 

 अब पैसे का नाम सुनकर आपके मन में यह सवाल रहा होगा कि यह तो बहुत मस्त काम है क्या यह हर कोई कर सकता है?

 

 तो मैं बता दूं यह जो ब्लॉगिंग है इसका फ्यूचर में बहुत बहुत ज्यादा स्कोप है और हर कोई ब्लॉगिंग कर सकता है।

 

 अब फिर आप शायद सोच रहे होंगे कि ब्लॉगिंग में हम करियर बना सकते हैं? अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं या नहीं

 

तो मेरा जवाब हां है आप ब्लॉगिंग को करियर के तौर पर भी कर सकते हो और  मन चाहा पैसा कमा सकते हो और लोग कमा भी रहे हैं कई लोग तो ब्लॉगिंग से सिर्फ महीने की लाख रुपए तक भी कमा रहे हैं

 

 यह सब सुनकर ब्लॉगिंग के बारे में जानने की उत्सुकता और भी बढ़ गई होगी कि कैसे कर सकते हैं ब्लॉगिंग? कैसे शुरू करें ? तो मैं आप सबको बता देना चाहता हूं मैंने एक नया यूट्यूब चैनल ओपन किया है जहां पर आप ब्लॉगिंग सीख सकते हो फ्री में तो जाइए उस चैनल को सब्सक्राइब कीजिए आप यहां पर क्लिक करके उस चैनल पर पहुंच सकते हो

 

 

अब जान लेते हैं ब्लॉग बनाने की जबरदस्त फायदे|


ब्लॉग बनाने की जबरदस्त फायदे|

 

  • किसी भी प्रकार के Job कि जरूरत नहीं है क्योंकि ब्लॉग्गिंग नौकरी से कई ज्यादा बेहतर है।
  • आप ब्लॉग के माध्यम से अपना ऑनलाइन व्यापार शुरू कर सकते हैं।
  • अगर आपका पहले से ही Business है तो ज्यादा से ज्यादा ग्राहक पा सकते हैं।
  • एक ब्लॉगर बनने से पैसे कमाने की बात बाद में आती है पहले तो इससे आपका लिखने का तरीका(Writing Skill) सुधरता है।
  • आप को एक लेखक का दर्ज़ा मिलेगा जो एक सम्मान कि बात है।
  • ब्लॉग पर आपके पोस्ट लोगों तक पहुँचना आसान है और उनके विचार भी आपके पास कमेंट के माध्यम से झट से पहुँच सकते हैं।
  • अपने ब्लॉग को आगे बढ़ने के साथ-साथ ऑनलाइन कि दुनिया में हमें बहुत सारे लोगों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है।
  • अपने क्षेत्र में आप एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित हो सकते हैं।
  • आप अपना एक ऑनलाइन नेटवर्क बना सकते हैं।
  • SEO के बारे में भी अपना ज्ञान बढ़ सकता है जो की बहुत जरूरी है।
  • अपने ईमेल सब्सक्रिप्शन आप्शन कि मदद से आप ढेर सारे ईमेल सब्सक्राइबर भी पा सकते हैं।
  • आप ब्लॉग पर कई प्रकार के सामान बेच सकते हैं जैसे – ebooks, services.
  • आप अपने विचारों को ब्लॉग के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते हैं।

 

Must Watch Our Youtube Video




Post a Comment

Thank you for your comment.

Previous Post Next Post