सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है?

 


 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization):- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक प्रोसेस है वेबसाइट पर फ्री ऑर्गेनिक और नेचुरल ट्रैफिक  लाने का वह भी  गूगल के सर्च रिजल्ट में | 

 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन बहुत ही जरूरी हिस्सा है डिजिटल मार्केटिंग का |   सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के मदद से हम किसी भी वेबसाइट या  ब्लॉग को हम  गूगल के सर्च रिजल्ट में एकदम ऊपर ला सकते हैंसर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यह बहुत ही सहायक अंग है डिजिटल मार्केटिंग का

 

  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करते हैं वह हम कीवर्ड्स की मदद से करते हैं |



 कीवर्ड्स क्या होता है?



 कीवर्ड जो है वह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का बहुत ही सहायक अंग हैकीवर्ड्स की मदद से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में काफी अच्छी तरह से  रैंक करवा सकते हैंकीवर्ड्स होता क्या है मैं आपको यह बता देता हूं जब हम गूगल में सर्च करते हैं मान लीजिए हम सर्च कर रहे हैं टेक्निकल विश्वकर्माजी कम्युनिटी तो जो टेक्निकल विश्वकर्मा जी कम्युनिटी है वह एक कीवर्ड है हम इसी की सहायता से सर्च करेंगे कि टेक्निकल विश्वकर्मा जी कम्युनिटी के बारे में |   कीवर्ड्स कोई भी हो सकता है जैसे हम सर्च करते हैं अगर हमें कोई गाना ढूंढना रहता है तो हम ढूंढते हैं बेस्ट हिंदी सॉन्ग  2020 या बेस्ट हिंदी सॉन्ग वीडियो 2020 यह सब जो है यह कीवर्ड होते हैं और इन्हीं कीवर्ड्स की मदद से जो वेबसाइट है या ब्लॉग है उसको रैंक करवाते हैंलोग करते क्या है यह जो कीबोर्ड है उसको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में अलग-अलग जगह पर बार-बार यूज करते हैं उपयोग करते हैं ताकि जब भी कोई इंसान वह कीवर्ड गूगल सर्च इंजन में सर्च करें तो गूगल सर्च इंजन जो है उसकी  कीवर्ड को ढूंढ कर हमारा जो ब्लॉग या वेबसाइट है उसको गूगल सर्च में दिखाता हैऔर जब हमारा ब्लॉग या वेबसाइट उस गूगल सर्च  में दिखाता है तो लोग हमारे वेबसाइट पर आएंगे

 

  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के भी दो प्रकार होते हैं और यह दो प्रकार मैंने नीचे दिए हैं|

 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के प्रकार

·          ऑन पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (On Page SEO)

·          ऑफ पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Off Page SEO)

उम्मीद है आपको यह ब्लॉक पढ़कर थोड़ा बहुत नॉलेज मिला होगा तो हम  अगले ब्लॉग में इनके प्रकार के बारे में देखेंगेकि ऑन  पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या होता हैऑफ पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या होता हैकैसे करते हैंयह सब जो है आपको अगले ब्लॉग में पढ़ने के लिए बहुत ही अच्छी तरीके से मिलेगा और आप सब को बताना चाहता मेरा युटुब चैनल है जहां पर मैं डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड और ब्लॉगिंग से रिलेटेड आपको सिखाता रहता हूं तो आप मेरा जो है यूट्यूब चैनल भी ज्वाइन कर सकते नीचे जो है कि मैं उस यूट्यूब चैनल का लिंक दे दूंगा कर सकते हैं  |




Post a Comment

Thank you for your comment.

Previous Post Next Post